केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग
केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर, संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जीसीएफ जबलपुर में तीन दिवसीय (09/07/2024 से 11/07/2024 तक) केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर, संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (बैडमिंटन / शूटिंग) का समापन समारोह सम्पन्न हुआ । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हीरा लाल सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर, उपस्थित रहे । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशिमा गोयल द्वारा मुख्य अतिथि का हरित स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नौनिहालों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।
उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 79 प्रतिभागियों ने बैडमिंटन (बालक) / शूटिंग (बालक/ बालिका) में प्रतिभागिता करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के परिणामानुसार बैडमिंटन (आयु वर्ग-14) में प्रथम स्थान सुबोध चौरसिया केंद्रीय विद्यालय दमोह (आयु वर्ग-17) में प्रथम स्थान आर्यव्रत सिंह चौहान के. वि. सीधी, एवं (आयु वर्ग-19) में प्रथम स्थान चिन्मय जैन के. वि. डिंडोरी, ने प्राप्त किया । इसी तरह शूटिंग में नौ प्रतिभागी चयनित हुए । चयनित प्रतिभागी जबलपुर संभाग की ओर से केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उक्त प्रतियोगिताएँ विद्यालय के खेल शिक्षक श्री एस. के खंडेलवाल एवं खेल विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि महोदय ने विजेता प्रतिभागियों को जीत की शुभकामना प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किया । मुख्य अतिथि ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए हार-जीत की परवाह किए बिना खेल-भावना से खेलने को कहा ।
समापन समारोह में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशिमा गोयल, समस्त स्टाफ एवं संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों के साथ अनुरक्षकगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री राधिका ठाकुर द्वारा किया गया । धन्यवाद ज्ञापन सुश्री संगीता उमरे द्वारा किया किया *। कार्यक्रम का समापन खेल ध्वज अवरोहण के साथ हुआ ।