कटंगी में हुआ भव्य मंगल प्रवेश निर्यापक

मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज ससंग एवं कटंगी नगर गौरव श्री 105 उधम सागर जी महाराज यह प्रथम आगमन कटंगी दिगंबर जैन समाज ने एवं कटंगी नगर में विराजमान मुनि श्री विराट सागर एवं निशंग सागर जी महाराज ने आगमन की एवं भव्य मिलन कटंगी में हुआ एवं जैन समाज में नाच गाने के साथ किया

0 53

कटंगी
आज कटंगी में हुआ भव्य मंगल प्रवेश निर्यापक मुनि श्री 108 अभय सागर जी महाराज ससंग एवं कटंगी नगर गौरव श्री 105 उधम सागर जी महाराज यह प्रथम आगमन कटंगी दिगंबर जैन समाज ने एवं कटंगी नगर में विराजमान मुनि श्री विराट सागर एवं निशंग सागर जी महाराज ने आगमन की एवं भव्य मिलन कटंगी में हुआ एवं जैन समाज में नाच गाने के साथ किया स्वागत
श्री 108 गुरुवर विद्यासागर जी महाराज का मुनि दीक्षा ली आज 11.07. को हुआ था उनके पिता श्री मल्लप्पा थे जो बाद में मुनि मल्लिसागर बने। उनकी माता श्रीमंती थी, जो बाद में आर्यिका समयमति बनी। विद्यासागर जी को 30 जून 1968 को अजमेर में 22 वर्ष की आयु में आचार्य ज्ञानसागर ने दीक्षा दी। 22 नवम्बर 1972 में ज्ञानसागर जी ने ही उन्हें आचार्य पद दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.