सच्चे समाज सेवी संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाइयों ने किया रक्तदान*

संत रामपाल जी वास्तव में समाज सेवक है।

0 43

 

अपने गुरुदेव जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी की सच्ची समाज सेवी शिक्षाओं पर चलकर, उनके अनुयाइयों द्वारा कोठारी हॉस्पिटल के नारायण ब्लड बैंक में 5 यूनिट रक्तदान किया गया । कोठारी हॉस्पिटल के संचालक नवीन कोठारी जी की उपस्थिति में संत जी के अनुयाई डॉ• कैलाश दास, डॉ•दीपक दास, उमाशंकर दास, अरविंद दास तथा दसरथ दास जी ने अपने गुरुदेव जी के आदेशानुसार रक्तदान किया। इस दौरान उपस्थित अन्य भक्त नेतराम दास, अरूण दास, शुभम दास, राहुल दास, सत्येंद्र दास एवं सेवाराम दास जी ने बताया की उनके गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज जी सदैव ही मानव हित तथा समाज सेवा के अनेक कार्यों में संलग्न रहते है।

संत रामपाल जी वास्तव में समाज सेवक है। बीते शुक्रवार को संत रामपाल जी के अनुयाई अर्जुन दास जी का देहदान जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में किया गया था। देहदान में उपस्थित एनाटोमी विभाग के डॉक्टर एन एल अग्रवाल, डॉक्टर राजेंद्र कुशवाहा और अन्य मेडिकल स्टाफ ने संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा किए जा रहे समाज हित कार्यों के लिए संत जी की प्रशंसा की। डॉक्टर एन एल अग्रवाल ने बताया की किस प्रकार, इस देहदान से मेडिकल कॉलेज के छात्र- छात्राओं की मदद होगी। देहदान में मौजूद संत जी के अनुयाइयों ने भी बताया की उनके गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य असहाय, रोग ग्रस्त व अन्य पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.