पैरामेडिकल कोर्सेस के एक्जाम कराए जाए –आम आदमी पार्टी
हजारों विद्यार्थियों का भविष्य चौपट
मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले की तरह ही पैरामेडिकल कोर्सेस में भी धांधली हुई है जिसका खामियाजा हजारों विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है वर्तमान समय में विगत 4 वर्षों से परीक्षा ही नहीं ली गई उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी की आरटीआई विंग ने मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, पैरामेडिकल काउंसिल तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर तत्काल परीक्षा शुरू करने की मांग की है।
मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विंग ने बताया कि इस संदर्भ में बैठक कर निर्णय लिया है कि आम आदमी पार्टी विद्यार्थियों के हित में आवाज़ बुलंद करेगी आगे जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में 116 पैरामेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं जिनमें लगभग 15000 विद्यार्थी अध्यनरत हैं गौरतलब यह है कि वर्ष 2020–21, 2021–22, 2022–23,2023–24 सत्र की परीक्षा मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं ली गई है वहीं 2023–24 का सत्र शून्य घोषित कर दिया गया है।
आप के प्रफुल्ल सक्सेना,गोपाल परासर,राकेश चक्रवर्ती,संतोष वर्मा,मुन्ना राय,बृजेश चतुर्वेदी, जितेंद्र श्रीवास,अमजद मंसूरी,मयंक राज,अंकित गोस्वामी,सेवेंद्र बर्मन, विनोद पांडे,अनुराग मरावी,रवेंद्र बर्मन आदि ने मध्य प्रदेश सरकार की नाकामी का प्रमाण बताते हुए पैरामेडिकल विद्यार्थियों को हुई मानसिक प्रताड़ना, बहुमूल्य समय की बर्बादी तथा आर्थिक नुकसान की भरपाई करने प्रति स्टूडेंट 2,00,000 लाख रुपए मुआवजा देने तथा तत्काल परीक्षा करवाने की मांग रखी।