विधायक नीरज सिंह की माँग पर आदिवासी बाहुल्य गांवों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौग़ात

बरगी(जबलपुर) के आदिवासी बाहुल्य गांवों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौग़ात।

0 11

बरगी(जबलपुर) के आदिवासी बाहुल्य गांवों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौग़ात।

600 करोड़ की बड़ादेव सूक्ष्म उद्ववहन योजना की निविदा आमंत्रण को मिली केबीनेट की स्वीकृति।

बड़ादेव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना से 103 गांवों के 72000 किसानों की 28000 हेक्टेयर ज़मीन अब होगी सिंचित।

बरगी विधायक नीरज सिंह की माँग पर 20 मार्च 2024 रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री श्री यादव ने मंच के माध्यम से बड़ादेव सूक्ष्म उद्ववहन योजना की स्वीकृति की घोषणा की थी परंतु इस वृहद् योजना की निविदा आमंत्रित नही हो पाई थी विगत सप्ताह ही क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री श्री यादव से सौजन्य भेंट कर इस महत्वपूर्ण योजना को प्रारंभ कर मूर्त रूप देने की माँग की थी जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने विगत दिवस हुई केबीनेट में इस योजना के निविदा आमंत्रण की स्वीकृत प्रदान की, जिससे आदिवासी बाहुल्य चरगवाँ, बरगी, तिलवारा क्षेत्र के सैकड़ों गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
इस वृहद् योजना से चरगवाँ, तिलवारा एवं बरगी का आदिवासी क्षेत्र सिंचित तो होगा ही कृषि उत्पादन भी बढ़ेगा, जिससे क्षेत्र में समृद्धि के द्वार खुलेंगे।
बड़ादेव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना बरगी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जि एवं विधायक नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.