जबलपुर में करेंगे ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी चातुर्मास।
शंकराचार्य में दो माह तक हर दिन होंगे धार्मिक आयोजन
जबलपुर में करेंगे ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी चातुर्मास। ——————– जबलपुर। ज्योतिष पीठ एवं द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले ब्रह्मचारी सुबुद्धानंजी इस बार जबलपुर शहर में अपना चातुर्मास करेंगे। सिविक सेंटर के बगलामुखी मंदिर प्रांगण के शंकराचार्य मठ में ब्रह्मचारी जी का चातुर्मास आयोजित होगा। इस आयोजन का शुभारंभ 21 जुलाई से होने जा रहा है। चातुर्मास का यह आयोजन पूरे 2 माह तक चलेगा। चातुर्मास के दौरान हर दिन धार्मिक अनुष्ठान तथा अन्य आयोजन भी हुआ करेंगे। जब से शंकराचार्य मठ का निर्माण हुआ है तब से यह पहला अवसर है जब इस मठ में पहली बार किसी धर्माचार्य द्वारा चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है। दो माह में जितने भी पर्व और धार्मिक त्यौहार होंगे उनका भी आयोजन होगा। ब्रम्हलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती के जन्म दिन पर भी भव्य आयोजन होंगे। ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी के चातुर्मास के आयोजन की तैयारियों के लिए शंकराचार्य में आज ब्रम्हचारी चैतन्यानंद जी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आयोजन को भाव स्वरूप देने के लिए बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों ने अपने सुझाव भी दिए इस बैठक में पूर्व महा पर सुश्री कल्याणी पांडे पूर्व विधायक विनय सक्सेना नगर पंडित सभा के पंडित वासुदेव शास्त्री सच्चिदानंद से कटकर पंडित राजेंद्र शास्त्री श्रीमती नूतन पांडे, आशीष त्रिवेदी जितिन राज, जवाहर अग्रवाल, रवीन्द्र गुप्ता, कमलेश शास्त्री, मनोज सेन आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन और आभार प्रदर्शन ब्रजेश दुबे एडवोकेट ने किया।