क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

2 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 11 हजार 700 रूपये जप्त

0 10

क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 11 हजार 700 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 11 हजार 700 रूपये जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी कोतवाली श्री संजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि निवाड़गंज में पुरानी कृषि उपज मंडी संस्कारधानी टेडर्स के बाजू में अवैध रूप से 2 व्यक्ति सट्टा खिला रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां 2 व्यक्ति बैठे दिखे जिनके पास काफी लोगों की भीड़ लगी थी, पुलिस को देखकर भीड में खडे लोग भाग गये, सट्टा लिखने वाले दोनों व्यक्तियों केा घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः लालू उर्फ शुभम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी आनंद कुंज तिराहा गढ़ा एवं लाखन सिंह ठाकुर उम्र 56 वषर््ा निवासी सूपताल रामायण मंदिर के पीछे गढ़ा बताये, लाल उर्फ शुभम साहू के कब्जे से 2 रशीद जिसमें सट्टे के अंक लिखे है एवं 5900 रूपये नगद तथा लाखन सिंह ठाकुर के कब्जे से एक रशीद कट्टा जिसमें सट्टे के अंक लिखे हैं एवं 5800 रूपये नगदी जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में पृथक पृथक धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका:- सटोरियों केा पकड़ने में उप निरीक्षक नवल सिंह परस्ते, प्रधान आरक्षक रंगेश पटैल एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, राकेश बहादुर, प्रेमशंकर श्रीवास्तव, मानस उपाध्याय, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक सतीश दुबे, प्रदीप टेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.