बिलहरी स्थित कब्रिस्तान मैं विशाल वृक्षारोपण का कार्य
बिलहरी स्थित कब्रिस्तान मैं विशाल वृक्षारोपण का कार्य
आज कैथलिक क्रिश्चियन समुदाय एवं सेंट पीटर एंड पॉल चर्च के तत्वाधान में बिलहरी स्थित कब्रिस्तान मैं विशाल वृक्षारोपण का कार्य हमारे पल्ली प्रमुख डा फादर डेविस जार्ज एवं सह पल्ली पुरोहित जोनस मरकाम, रेवरेंड ब्रूस तंगदुराई , अमित जैन, के मार्गदर्शन के साथ संपूर्ण कब्रिस्तान मैं एक विशाल वृक्षारोपण किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनानें में पल्ली सचिव, श्री फेलिक्स बारला, मनीष चार्ल्स , जोसफ हुक्किंस, श्रीमती उन्नति हुकुंस, रेज़ी डेविड ,डोमनिक नाजरथ, जूसिया फर्नांडेज, डेविड फ्रांसिस, क्रिस्टोफर नरोन्हा, संजय मैथ्यू, जॉन डेविड, , श्रीमती, जेसिंटा माइकल, अनूप माइकल, डायेगो अर्नाडे, एमिलिया नाजरथ, मनोज एंथोनी आदि का विशेष सहयोग रहा