सादगी और अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व के धनी थे स्व हरिकृष्ण त्रिपाठी ।

जानकीरमण महाविद्यालय के तत्वावधान में महाविद्यालय के संस्थापक/वरिष्ठ पत्रकार/‍शिक्षाविद् पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी जी की नौवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम

0 25

जानकीरमण महाविद्यालय के तत्वावधान में महाविद्यालय के संस्थापक/वरिष्ठ पत्रकार/‍शिक्षाविद् पं. हरिकृष्ण त्रिपाठी जी की नौवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीजानकी रमण महाविद्यालय परिसर में स्थापित प्रतिमा में अतिथियों एवं महाविघालय परिवार के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया उक्त कार्यक्रय में जिनमें प्रमुख रुप से महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष श्री शरदचंद पालन,अभिमन्यु जैन, सुरेश मिश्र विचित्र डॉ उदयभानू तिवारी, डॉ शक्ति सिंह मंडलोई, श्री अशोक जैन डॉ गंगाधर त्रिपाठी अखिलेश त्रिपाठी मनोज चौरसिया, मुकेश श्रीवास्तव,उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर अतिथियों के द्वारा संस्थापक पं.हरिकृष्ण त्रिपाठी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त करते हुये शरदचंद्र पालन ने सिद्धांतप्रिय और अनुशासन की पाठशाला बताते हुये सभी से उनके व्यक्तित्व का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथि वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही श्री अभिमन्यु जैन, कौशल दुबे सुरेश मिश्र विचित्र के साथ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिजात त्रिपाठी ने पं. त्रिपाठी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ आनंद राणा ने पंडित हरिकृष्ण त्रिपाठी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मुकेश श्रीवास्तव ने किया।उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप सुश्री मीनाक्षी लोधी, श्रीमती राखी बाजपेई, श्रीमती नीना चौबे, हेमंत सोधिया, शिवानी रैकवार, गोपाल प्रसाद, सुखलाल झारिया, अनिकेत नामदेव, कार्तिक आदि की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.