हमारा मुख्य कर्त्तव्य प्रकृति की सेवा है – मदन अवस्थी

नोनिहालो को पौधरोपण एवं संरक्षण करने किया प्रेरित

0 19

पाटन – मंगलवार को नगर के तान्या कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में फलदार वृक्षों का पौधरोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांध्य दैनिक न्यूज पेपर अग्निबाण के डायरेक्टर मदन अवस्थी ने स्कूल परिवार एवं नोनिहालो को संबोधित करते को कहा कि हमारा मुख्य कर्तव्य प्रकृति की सेवा है यदि हम पर्याप्त वृक्ष लगाएंगे तो ही हम अपने धरती मां के सच्चे सपूत कहलायेंगे।पर्यावरण बचाने में वृक्षों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इस बात से पता चलता है कि यदि हमारे वृक्ष न हो तो हम सांस भी ना ले पाए और हमारे जीवन का कोई अस्तित्व ही नहीं रह पाएगा,समस्त जीव जंतुओं के लिए पर्यावरण और वृक्ष अत्यंत आवश्यक हैं। इस ओर जागरूकता लाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका विद्यालय की ही होती है इसी तारतम्य में तान्या कॉन्वेंट हायर सेकंडरी विद्यालय में अग्निवाण के डायरेक्टर मदन अवस्थी, प्राचार्य चरण सिंह ठाकुर , उपप्राचार्य सुजीत सिंह ठाकुर ने अपने विद्यालय में वृक्षारोपण कर सभी को वृक्षारोपण करने हेतु आव्हान किया है । इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.