महाविद्यालय की इस पावन पवित्र भूमि का सदैव ऋणी रहुँगा -आशीष दुबे

पी एम श्री महाकौशल महाविद्यालय में पूर्व छात्र सांसद आशीष दुबे जी का पूर्व छात्रो द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।

0 43

 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने में माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्राचार्य ए सी तिवारी, सांसद आशीष दुबे,मेजर दिलीप अवस्थी,आलोक मिश्रा,रश्मि टंडन मिश्रा,प्रो मलय वर्मा मंचासीन थे।

अतिथियों का स्वागत डॉ प्रशांत मिश्रा,मनीष अवस्थी,विवेक पाठक,आदित्य मिश्रा,तरुण रोहितास,रजनीश राका,कमर अली,प्रेम शुक्ला,वीरेंद्र परस्ते राधाकृष्ण पांडे, सुरेंद्र सेन,मनोज परोहा ,मनीष पांडे,कमलजीत सिंह तलूजा, गोपाल गुप्ता,सुधीर भटीजा,ब्रजेश दुबे, बलराज बिरहा ने किया।
इसके पश्चात कोर कमेटी द्वारा सांसद आशीष दुबे जी को पगड़ी बन्धन शाल श्रीफल के साथ एक सम्मान प्रतीक भेट कर सम्मानित किया।

आलोक मिश्रा जी ने -अपने उदबोधन में कहा कि प्रजातंत्र की सबसे बड़ी संस्था के आप सांसद निर्वाचित्त हुए ये महाविद्यालय के लिए गौरव की बात हैं। इस महाविद्यालय में आचार्य ओशो रजनीश जैसे महान आचार्य ने शिक्षा दी। शिक्षा के क्षेत्र में वर्तमान में विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की कमी,ई लायब्रेरी की कमी,जैसी अनेक कमी है आपसे आशा करते है कि आप इस ओर ध्यान देंगे। आप जबलपुर को विकाश के उच्चतम शिखर पर ले जाए मेरी शुभकामनाएं है।

प्राचार्य ए सी तिवारी जी -ने कहा कि महाविद्यालय से अनेक गौरवशाली छात्र छात्राओं ने आई ए एस ,आई पी एस,अधिवक्ता ,सहित अनेक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है।आज हमे दो उपलब्धि एक साथ प्राप्त हुई एक सांसद आशीष दुबे जी के रूप के औऱ दूसरी महाविद्यालय को पी एम श्री एक्सीलेंस की उपलब्धि प्राप्त हुई ये अत्यंत हर्ष का समय है। मेरा प्रयास रहेगा कि इस महाविद्यालय को प्रदेश के 55 पी एम श्री महाविद्यालय में महाकौशल को प्रथम स्थान पर आए।

आशीष दुबे जी –ने कहा कि आज में सँस्कारधानी की इस पवित्र भूमि का सर्देव ऋणी रहूँगा में आपके बीच आकर बहुत भावुक हो गया हू मेरे पास शब्द नही है आप सभी का स्नेह सहयोग कभी नही भूल सकता ।में सांसद के रूप में नही आपका भाई आशीष ही हूँ और हमेशा आशीष रहुँगा।मेरा धर्म है कि आपकी अपेक्षाओं को पूरा करना ।आप सभी का साथ मार्गदर्शन,सहयोग चाहिए। जो भी कमी है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा ।पद आज है कल नही रहेगा परंतु सम्बन्ध हमेशा रहेंगे सम्बन्ध बने रहे ऐसा प्रयास जारी रखना होगा ।आज 35 वर्ष बाद कालेज के दिनों की स्मृति ताजा हो जाती है साईकिल स्टेण्ड के कर्मचारी कमल हो या चुंगी चाय की दुकान गेदरिंग की मस्ती सब यादें ताजा हो जाती है। यादें सम्बन्ध बनाए रखना यही जीवन भर साथ रहेंगी।

कार्यक्रम का संचालन विवेक पाठक ने किया आभार प्रदर्शन प्रशांत मिश्रा ने किया
एक ग्रुप फोटो प्रोतिभोज के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर अमित तिवारी,बाबा,
ज्योतिप्रकाश दुबे,राजेश केशरवानी,मुकेश अग्रवाल जय सचदेवा,राजेश दीक्षित आनन्द शर्मा,गुड्डू जायसवाल, प्रशांत कौरव,राजेन्द्र ठाकरे, गोपाल सोनकर, मनोज तिवारी,रत्नेश सोनकर,राजू उपाध्याय,संदीप पांडे अर्जुन पटेल,जयेश राठौर,कपिल गायकवाड़, गोविन्द अहिरवार ब्रजेन्द्र यादव भारत मंगलानी राहुल द्विवेदी,राकेश शुक्ला, ज्यानन्द ताम्रकार,सुरेश मखीजा,प्रकाश पटेल,आशिष पाठक,आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.