महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने विश्विद्यालय मे एक घंटे का मौन धरना देकर प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपा ज्ञापन

देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलपति जी के द्वारा सौंपा जाना था

0 28

 

महाकौशल लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा भगत सिंह जी को याद करते हुए विश्विद्यालय मे एक घंटे का मौन धरना देकर देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कुलपति जी के द्वारा सौंपा जाना था, पर विश्विद्यालय से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो सिविल लाइन थाना उप निरीक्षक दुबे जी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रानी दुर्गावती विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा एक कमरे मे सेंट्रल इंडिया विधि महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति देने के विरोध मे निरंतर आवाज उठाई जा रही थी जिसमें जिला कलेक्टर, संभागायुक्त एवं कुलपति जी को दस्तावेज सहित ज्ञापन सौंपा गया था पर किसी भी प्रकार की कोई कारवाई ना दोषी अधिकारियों के ऊपर हो रहीं थीं , ना ही महाविद्यालय के ऊपर ना ही छात्रो को दूसरे कॉलेज मे शिफ्ट किया गया, विश्विद्यालय प्रशासन के जवाबदार अधिकारि विश्विद्यालय कुलसचिव होता है, परंतु ना उनके उपर कोई जांच कमेटी बनाई गई ना उन्हें पद से पृथक किया गया एवं पूर्व मे विश्विद्यालय कर्मचारी संघ द्वारा छह करोड़ का आरोप भी कुलसचिव के ऊपर लगाया गया था पर उसकी भी कारवाई लंबित है। एवं
रानी दुर्गावती विश्विद्यालय मे 2016 से वोकेशन इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स जो कि पैरामेडिकल कौन्सिल से बिना मान्यता प्राप्त संचालित किया गया था, जो कि इस कोर्स की प्रमुख संस्था है, मान्यता नहीं होने के कारण छात्रों को किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल मे नौकरी नहीं मिल रही है, ना ही सरकारी नौकरियों मे पात्रता मिल रही है, जिसके चलते आज सैकड़ों छात्रो का भविष्य खराब हो रहा है, 3 वर्षीय यह कोर्स मे छात्र-छात्राओं ने लाखो रुपये लगाए, दिन रात मेहनत कर जब यह डिग्री पूर्ण हुई, परंतु इसका उपयोग कहीं नहीं हो पा रहा है, विश्विद्यालय जैसी इतनी बड़ी संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ ऐसी धोखाधड़ी निंदनीय है , जब प्रमुख संस्था से मान्यता नहीं थी तो यह कोर्स संचालित ही नहीं करना था। जिससे आज नाराज होकर एसोसिएशन ने मुंह मे मास्क लगाकर शांति पूर्ण तरीके से विश्विद्यालय मे धरना दिया जिसमें। एड अंकुश चौधरी, एड मोहित प्यासी, राहुल अगरिया, रोहित कुरील, हर्ष प्रताप सिंह , रोहित गुप्ता, अमित पटेल, प्रदीप सेन, पुनीत चौबे, सक्षम पाठक, आयुष सिंह, शुभम जाधव, गजेंद्र मेहरा, अभिरूप चंदोलिया, रॉबिन जैन, मुस्कान गुप्ता, शिवानी प्रजापति, कृष्ण कुमार सिंह, अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र शर्मा, लक्ष्मी, सीमा गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.