संकट मोचन बल ने आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के लिए तरीके बताए
कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा एवं स्टाफ तथा सुनील सुनील गर्ग डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर उपस्थित रहे
राष्ट्रीय आपदा राष्ट्रीय आपदा संकट मोचन बल 11 एनडीआर एफ वाराणसी की 10 सदस्य टीम ने महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल एमएलबी मैं आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के लिए तरीके बताए गए जिसमें अग्निशमन यंत्र चलाना दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना स्ट्रेचर बनाना सीपीआर देना फर्स्ट एड देना सर्प दश के समय उपचार देना सचेत एप् एवं दामिनी एप प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के बारे में विस्तार से इंस्पेक्टर सी के गुप्ता एवं टीम द्वारा जानकारी छात्रों एवं स्टाफ को प्रदान की गई कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिश्रा एवं स्टाफ तथा सुनील सुनील गर्ग डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर उपस्थित रहे