रक्षा सचिव को ज्ञापन के साथ साथ आंदोलन की चेतावनी

आयुध निर्माणी खमरिया लेबर यूनियन द्वारा प्रभारी महाप्रबंधक के माध्यम से रक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सोपा गया

0 15

ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉयज फेडरेशन के आह्वान पर आज देशभर के सभी रक्षा संस्थानों पर 14 सूत्रीय मांग को लेकर अपने संस्थान प्रमुख के माध्यम से रक्षा सचिव भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के नाम ज्ञापन सोपा गया , इसी कड़ी में आयुध निर्माणी खमरिया लेबर यूनियन द्वारा प्रभारी महाप्रबंधक के माध्यम से रक्षा सचिव के नाम ज्ञापन सोपा गया , ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉयिज फैडरेशन ने 02 जुलाई को रक्षा सचिव को ज्ञापन दिया था जिसमे रक्षा कर्मचारियों के साथ ही रहे भेदभाव , देश के तमाम आयुध संस्थानों को अकारण निगमीकरण करने , 2021 से अनुकंपा नियुक्ति पूर्ण रूपेण बंद करने , पुरानी पेंशन की मांग जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर ज्ञापन सोपा था परंतु आज की तिथि तक कोई भी कारवाही न होते देख 02 अगस्त को देश भर के रक्षा संस्थानों में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है 02 02 अगस्त को ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लॉयीज फैडरेशन के सभी पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्य दिल्ली जंतर मंतर में धरना देंगे स्थानीय स्तर पर यूनियनों द्वारा निर्माणी गेट के सामने आंदोलन किया जाएगा , ओ एफ के लेबर यूनियन द्वारा AIDEF द्वारा तय किए गए धरने के समर्थन में गेट क्रमांक 03 में द्वार सभा आयोजित की गई जिसे फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड एस एन पाठक फैडरेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कॉमरेड अर्नब दास गुप्ता एवम लेबर यूनियन के अध्यक्ष पुस्पेंद्र सिंह जे सी एम लीडर सुरेश कन्ना ने संबोधित किया नेताओ ने 02 अगस्त के धरने को सफल करने हेतू सभी कर्मचारियों से अपील की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.