निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की
निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा,
जबलपुर । रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव, जबलपुर 2024 में मुख्यमंत्री डाॅ॰ मोहन यादव की फीनिक्स ग्रुप के श्री सुमित कालिया एवं गौरा दुबे कालिया से निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा,
दिनाँक 20.07.2024 को रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव, जबलपुर 2024 में मुख्यमंत्री डाॅ॰ मोहन यादव की फीनिक्स ग्रुप के युवा एवं उर्जावान उद्योगपति श्री सुमित कालिया एवं गौरा दुबे कालिया से प्रदेश में निवेश के संबंध में वन-टू-वन चर्चा की, इस अवसर पर प्रदेश में नए उद्योग लगाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने शासन के द्वारा हर संभव मद्द और सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे जबलपुर जिले और प्रदेश में रोजगार के नए आयाम बनें और युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके, फीनिक्स ग्रुप श्री सुमित कालिया ने भी मुख्यमंत्री से अपने नई कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।