पीड़ित पत्नी घायल अपराधी पति को मिला पुलिस का सरक्षन

मार-पीट करने वाले पति प्रवीण विश्वकर्मा ने कहां पुलिस में मेरा जीजा है और बहन बकील है

0 42

 

 

पति ने दिया पत्नी को जान से मारने की धमकी थाना गोर बाजार राजुल बिल्डर्स फेस 3 निवासी

पत्नी ने दुसरी महिला से बात करने को मना किया तो पति प्रवीण (संजू ) विश्वकर्मा ने पत्नी से की मारपीट और जान से मारने की कौशिश कि जिसमें रुपाली विश्वकर्मा उसके चंगुल से भाग कर गौराबजार थाना में जाकर सारी हकीकत बताकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में मैडिकल कराया गया

जबलपुर संवाददाता// आज भी पीड़ित महिलाओ को न्याय नहीं मिल रहा है एसा ही मामला थाना गोराबाजार में आया जहां रुपाली विश्वकर्मा के चहरे आंख में सुजन और हाथ में लोहा की राग से हमला करने वाला पति को पुलिस विभाग में जीजा एकक सिपाही के इतना रौब है गोराबाजार थाना प्रभारी ने मामूली धारा लगाकर छोड़ दिया ऐसे अपराधियों के होंसले और बुलंद होते हैं पीड़िता रुपाली की क्या ग़लती है हर पत्नी एसी हरकत करने में मना करेंगी कई बार प्रवीण विश्वकर्मा ने मारपीट किया है लेकिन कुछ दिन सही रहेगा है फिर वही हरकत करने लगता है मना करने पर पूरे परिवार को गाली देता है और कहता है मेरी बहन बकील है तो हमारा कुछ नहीं होगा और यही हुआ जीजा पुलिस बहन बकील और रेलवे से रिटायर पेंशन मिलती है ऐसे लोगों को अपराधियों को अपराध करने का सरक्षन मिलता है प्रवीण विश्वकर्मा जो पहले उदय नगर व्हीकल के पास रहता था पड़ोसी की महिला को लेकर रुपाली विश्वकर्मा और पति प्रवीण विवाद होने लगा जिससे वह गोराबाजार में किराए के मकान में रहने लगे उसी महिला से बात करने को लेकर मारपीट किया प्रवीण विश्वकर्मा फैक्ट्री में नौकरी करता है उस महिला से बात करने को मना किया तो इसी बात को लेकर मुझे गंदी गंदी गाली देने लगा मुझे हाथ पूसो के मारपीट करने लगा और कहने लगा मेरी बहन बकील है ओर जीजा पुलिस में है मेरा कुछ नहीं होगा मुझे हांथ घूंसा और लात से मारा जिससे मुझे बांये आंख मे, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने गाल में, कमर में चोट आई हैवानियत करने वाले को पुलिस ने नय कानून का धारा का बनाकर अपराध करने वाले को छोड़ दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.