डॉ. मयूर को “बेस्ट होम्योपैथिक रूमेटोलॉजिस्ट अवार्ड,” से सम्मानित किया गया
डॉक्टर मयूर का सुयश।
यह जबलपुर के लिए गौरव की बात है डॉ. मयूर को “बेस्ट होम्योपैथिक रूमेटोलॉजिस्ट अवार्ड,” दुबई के एकमात्र सात सितारा होटल में आयोजित भव्य समारोह में डॉ. कुमार विश्वास और अभिनेता श्री मनोज तिवारी द्वारा प्रदान कर, सम्मानित किया गया। किया गया । इस प्रकार होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करने वाले देश के श्रेष्ठ चिकित्सकों में डा.मयूर ने अपना अलग स्थान बना लिया है। आपको ज्ञात होवे कि डॉ. मयूर को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ औषधि विहीन चिकित्सा पद्धति *एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर के द्वारा उपचार करने में भी महारत हासिल है।