डब्ल्यू. एस. ई. सी. हाई स्कूल में NDRF द्वारा सुरक्षा वर्कशॉप अयोजित

इस वर्कशॉप में सभी विद्यार्थियों व स्टाफ की उपस्थिति रही।

0 23

 

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्ल्यू .एस .ई. सी. हाई स्कूल में दिनांक 22.7.24 (सोमवार) को 11 NDRF के निरीक्षक श्री चमन किशोर गुप्ता (11वी वाहिनी वाराणसी), श्री क्रिस्टोफर ई. आर. लेनल ( डिवीजन बॉर्डर सिविल डिफेंस विंग ) व उनकी टीम द्वारा स्कूल सुरक्षा वर्कशॉप में मानवीय व प्राकृतिक आपदाओं से बचने के विभिन्न उपाय बताए गए। इस वर्कशॉप में सभी विद्यार्थियों व स्टाफ की उपस्थिति रही। वर्कशॉप के माध्यम से बाढ़, भूकंप, सांप काटना , आग लगना आदि प्राकृतिक आपदा में किस प्रकार बचने के प्रयास किए जाएं डेमो के माध्यम से बच्चों तक जानकारी प्रदान की गई । साथ ही मानवीय आपदा जैसे बिल्डिंग का गिरना , ट्रेन से किसी व्यक्ति का गिरना , हेड इंजरी होना , पानी में डूबना ,हार्ट अटैक आदि से कैसे निपटना चाहिए वर्कशॉप के माध्यम से बताया गया । सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ वर्कशॉप के माध्यम से दी गई जानकारी को समझा।अंत में शाला प्रचार्या श्रीमती आशा अवस्थी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम को सराहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.