संभाग क्रमांक 12 घंटाघर जर्जर हो चुका छप्पर गिरा
नगर निगम संभाग क्रमांक 12 घंटाघर आज दोपहर 3:00 बजे योजना विभाग के कमरे का छप्पर ढा गया इसके संदर्भ में पूर्व में मान्य आयुक्त महोदय जी को सूचना दी गई थी
नगर निगम संभाग क्रमांक 12 घंटाघर आज दोपहर 3:00 बजे योजना विभाग के कमरे का छप्पर ढा गया इसके संदर्भ में पूर्व में मान्य आयुक्त महोदय जी को सूचना दी गई थी कि वह आए और संभाग क्रमांक 12 का निरीक्षण करें लेकिन मान्य आयुक्त महोदय जी आज दिनांक तक संभाग 12 जो कि नगर निगम मुख्यालय के अंदर का निरीक्षण नहीं किया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हितग्राही अपने काम कर रहे थे कंप्यूटर ऑपरेटर कम कर रहे थे उसी समय उसे कमरे का छप्पर गिर गया वह तो अच्छा था की कोई जनहानि नहीं हो पाई अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता था मैं संभाग क्रमांक 12 ऐसा संभाग जहां पर संभाग अधिकारी ही नहीं है आज संभाग कार्यालय क्रमांक 12 का नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा जी ने भी निरीक्षण किया इसमें पार्षद उप नेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी उपस्थित थे