एडीएम ने ली अफसरों की मीटिंग-दिशा-निर्देश जारी
खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड फाइनल बताया जा रहा है
जबलपुर। 15 अगस्त को देश की आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मनाने जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। इसके चलते आज अपर कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की मीटिंग लेकर जरुरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इसके लिए यहां आयोजित होने वाली रस्मी परेड, मार्चपास्ट से लेकर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पर्किंग, प्रवेश द्वार के अलावा मध्यान्ह भोजन, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पोस्टर गैलरी-झांकियों आदि की तैयारी पर विस्तृत चर्चा कर ली गई है। मुख्य रुप से नगर-निगम और जिला पंचायत द्वारा की जाने वाली इन तैयारियों में दायित्व किए जाने के साथ-साथ ही सभी शासकीय दफ्तरों में एक दिन पहले रोशनी से सजावट करने के लिए भी निर्देशित करते हुए इस बाबत दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी चल रही है चर्चा खास बात यह है कि कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड फाइनल बताया जा रहा है लेकिन कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रतापसिंह द्वारा कल आयुर्वेदिक कॉलेज ग्राउंड ग्वारीघाट का भी दौरा किया गया। इसके चलते सूत्र यह भी चर्चा कर रहे हैं कि पुलिस परेड ग्राउंड फाइनल होने के बावजूद इसमें बदलाव की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
कौन करेगा ध्वजारोहण
खास बात यह है कि अभी तक मध्यप्रदेश सरकार ने जिले का कोई प्रभारी मंत्री अभी तक तय तो किया नहीं है, ना ही अभी तक प्रतिवर्ष कौन मंत्री कहां किस जिले में ध्वजारोहण करेगा इस पर कोई अपडेट आया है। इस लिहाज से यह माना जा रहा है कि स्थानीय मंत्री द्वारा ही यहां ध्वजारोहण
किया जा सकता है। हालांकि इस बाबत अंतिम आदेश राज्य शासन से