25 जुलाई गुरुवार को विजय दिवस मनाया जायेगा एवं विशाल मशाल यात्रा निकाली जाएगी।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या
भारतीय जनता पार्टी जबलपुर द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 25 जुलाई गुरुवार को विजय दिवस मनाया जायेगा एवं विशाल मशाल यात्रा निकाली जाएगी।
आप समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति अपेक्षित है। इसी कड़ी में आज सुबह 12:30 बजे
पेंटीनाका चौक सदर भारत माता चौक से भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल दिवस पर मसाला यात्रा निकली गई इस यात्रा में कैंट क्षेत्र विधायक अशोक रोहानी, उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस यात्रा में उपस्थित रहे । इस यात्रा में सभी के हाथों में भारत का तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोग यात्रा में शामिल रहे। यात्रा पेंटिनाका चौक सदर से प्रारंभ हुई जो शिवाजी ग्राउंड कैंटोनमेंट बोर्ड मेमोरियल चौक में समाप्त हुई।