ABVP के द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में NSUI ने कलेक्टर कार्यालय में सौपा ज्ञापन एवं उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

जबलपुर NSUI उपाध्यक्ष अनुज यादव के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा

0 20

ABVP के द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में NSUI ने कलेक्टर कार्यालय में सौपा ज्ञापन एवं उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद (ABVP) के द्वारा जबलपुर ज़िले के विद्यालयों में सदस्यता अभियान की आड़ में विद्यालय के छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है।जिसके विरोध में आज जबलपुर NSUI उपाध्यक्ष अनुज यादव के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर ABVP के द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोकने एवं भोपाल में ABVP के कार्यकर्ताओं के द्वारा निजी विद्यालय के प्राचार्य और सचिव से मारपीट करने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई करने एवं जबलपुर में सदस्यता अभियान की आड़ में अवैध वसूली करने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई की माँग।NSUI पूर्व महासचिव मोहम्मद अली ने आरोप लगाते हुए बताया की जबलपुर ज़िले की समस्त विद्यालयों में ABVP के गुंडों के द्वारा ज़बरदस्ती छात्रों को सदस्यता दिलाकर पैसे माँगे जा रहे हैं,ये अवैध वसूली किस के इशारे पर किया जा रहा है कही इसके पीछे ज़िला प्रशासन का हाथ तो नहीं।NSUI ने चेतावनी दी है की अगर ज़िला प्रशासन अवैध वसूली करने वालो पर कार्यवाही नहीं की तो NSUI उग्र आंदोलन करेगी जिसकी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।इस दौरान अनुज यादव,मोहम्मद अली,राहुल रजक,अभिषेक दाहिया,वरुण यादव,अतुल चौधरी,आदित्य सिंग,कौशिक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.