मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर जबलपुर में थेलेसिमिया व सिकिलसेल पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर जबलपुर में थेलेसिमिया व सिकिलसेल पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

0 30

मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम डे केयर सेंटर जबलपुर में थेलेसिमिया व सिकिलसेल पीड़ितों को मिलेगा निःशुल्क उपचार

जबलपुर। मध्यप्रदेश का एकमात्र प्रथम “डे केयर सेंटर” थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल, मालवीय चौक के संयुक्त प्रयास से थैलेसीमिया और सिकिलसेल से पीड़ितों के लिए शुरू किया जा रहा है, ताकि पीडितों की बेहतर परवरिश और उपचार हो सके। इस संबंध में संस्था एवम् हॉस्पिटल प्रबंधन ‌द्वारा बताया गया की “डे केयर सेंटर” सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संचालित होगा जहां पर शैलेसीमिया व सिकिल सेल से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क ब्लड चढ़ाया जायेगा साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फिल्टर, एवम् 3 माह और 6 माह में होने वाली आवश्यक जाचे CBC, FERRITIN, BLOOD SUGAR, SGPT, KREATININE निःशुल्क की जायेंगी और जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनको फिल्टर के लिए पूरा शुल्क एवम् 3 माह और 6 माह में होने वाली जांचों के लिए 50% शुल्क देना होगा बाकी का 50% शुल्क संस्था ‌द्वारा दिया जायेगा और जो फिल्टर के लिए शुल्क देने में असमर्थ होंगे उन बच्चों के लिए समाजसेवियों के माध्यम से संस्था फिल्टर की व्यवस्था कराएगी, ताकि पीड़ित और परिजनों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़ेगा। इस दौरान पीड़ितों के उपचार में अन्य जो भी आवश्यकता होगी उसे भी संस्थान सभी के सहयोग पूरा कराने का प्रयास करेगी, ताकि पीड़ितों कोई भी तकलीफ न हो। AB-

आपको बता दें की यह “डे केयर सेंटर” निजी तौर पर मध्यप्रदेश में प्रारंभ करने वाली थैलेसीमिया जन जागरण समिति जबलपुर मध्यप्रदेश एवं शीतल छाया हॉस्पिटल है।

पत्रकारवार्ता के दौरान डॉ शशांक पांडे, डॉ श्वेता पाठक, पं. विकास शुक्ला, शिशिर पांडे, अजय घोष, सरबजीत सिंह नारंग, डॉ. संजय असाटी, पंकज सिंघई, आशीष विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, मोहित दुबे, कौशल दीक्षित, डॉ. ऋषि सागर, कपिल थडानी, शैलेश जैन, इलुविन्दर छाबड़ा, सी के ठाकुर, श्वेता सिंह, महेंद्र जैन, साहिल राज, अमर पटेल, सोनू भाटिया आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.