छात्र और छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन के द्वारा और स्कूल के फादर के द्वारा किया गया व्यवहार
आज इस कार्यवाही से सभी अभिभावक आघात हुए हैं
सेंट एलॉयसिस स्कूल पोली पाथर आज दिनांक 31 जुलाई 2024 की सुबह 7:20 पर स्कूल के छात्र और छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन के द्वारा और स्कूल के फादर के द्वारा किया गया व्यवहार निंदनीय है स्कूल के द्वारा की गई लूटपाट और प्राधिक अपराधिक गतिविधियों को छुपाने के लिए स्कूल ने यह नया रास्ता निकाला है स्कूल के अपने नियम होते हैं अपने दायरे होते हैं लेकिन आज इस कार्यवाही से सभी अभिभावक आघात हुए हैं और सारे अभिभावकों को एकजुट होकर इसके विरोध में आवाज उठाई प्रतीक जैसवाल अभिभावकों की उठाई इस आवाज का समर्थन करता हूं और पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय श्री सचिन गुप्ता जी से निवेदन करता हूं कि आज के इसछात्र-छात्राओं की असुविधा को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें सभी पेरेंट्स से मेरा बालम मेरा निवेदन है स्कूल में हो रही गति से अपने बच्चों से इस बारे में बात करें और उसके प्रति कार्यवाही के लिए अपने आप को मजबूत करें
Sachin Gupta 😊: मैं माननीय कलेक्टर महोदय से निवेदन करूगा, इस प्रकार की शिकायते बढ़ती जा रही है कल स्टेमफेल्ड आज ये सेंट एलयासिस स्कूल माफिया अब खुले आम गुंडागर्दी पर उतर आए है यदि प्रशासन इस पर कोई कड़ा निर्णय नहीं लेता तो एसे स्कूलों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन होगा और स्कूल के fathar का मुह काला कर के जूते की माला पहना कर पूरे शहर में घुमामाया जाएगा, इस फादर को तुरंत जेल भेजा जाए अन्यतः इन स्कूल का निर्णय अभिभावक ही करेगे।
ये सिर्फ अभिवावकों को डरा कर रखने के लिय माहौल बनाया जा रहा है। किसी को डरना नहीं है।