किसी ने किताबों को तो किसी ने प्रकृति को बनाया अपना मित्र

कलर्स आनंद क्लब ने शास उमावि ब्योहारबाग में मनाया अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस

0 56

किसी ने किताबों को तो किसी ने प्रकृति को बनाया अपना मित्र

कलर्स आनंद क्लब ने शास उमावि ब्योहारबाग में मनाया अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के निर्देशानुसार कलर्स आनंद क्लब ने sharing the human spirit through friendship की थीम पर शास उमावि ब्योहारबाग के शिक्षकों एवं बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया,जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर ने कहा कि सहपाठी के साथ साथ मित्र हमारी किताबें, प्रकृति एवं बड़े बुजुर्ग, शिक्षक भी हो सकते हैं जिनके समन्वय से हम जिंदगी में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार होते हैं और सफलता की ओर अग्रसर होते हैं,जैसे कृष्णा और सुदामा की दोस्ती किसी अमीरी,गरीबी पर निर्भर नहीं ऐसे ही मित्रता भी केवल निस्वार्थ भावों से होती है जिसमें जीवन भर हर सुख दुख में निभाने का संकल्प होता है।प्राचार्य एसके शर्मा के द्वारा बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि प्रकृति और किताबों को अपना मित्र बनकर उनका जिंदगी भर साथ निभायेंगे और प्रकृति की सभी चीजों का सम्मान करते हुए उन्हें उनसे मित्रवत व्यवहार करेंगे।मनीषा खरे ने कहा कि जैसे केंचुए किसानों के मित्र होते है प्रकृति भी मित्रता का व्यवहार करती है, लेकिन हम कैसा व्यवहार कर रहे,हमारे अंदर स्वीकृति का भाव होने पर ही हम अच्छे कार्य कर सकेंगे एवं इस अवसर पर दीप्ति ठाकुर,आनंदम सहयोगी प्रतिभा दुबे एवं डॉ0मनीषा खरे ने बच्चों को जरूरतमंद बच्चों को कॉपियां बाटी,कार्यक्रम में शाला की उपप्राचार्य मंजुला श्रीवास्तव,सारिका सिंह,मधु आचार्य,ज्योति सिंगोर,प्रतिभा दुबे,नीलम तिवारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.