इंटैक जबलपुर चैप्टर की महत्वपूर्ण बैठक संभागायुक्त कार्यालय में हुई

An important meeting of INTACH Jabalpur Chapter was held in the Divisional Commissioner's Office

0 34

इंटैक जबलपुर चैप्टर की महत्वपूर्ण बैठक संभागायुक्त कार्यालय में हुई

जबलपुर । संभागायुक्त श्री अभय वर्मा आईएएस की अध्यक्षता एवं श्री दीपक खांडेकर आईएएस एवं राजेश बहु गुणा आईएएस के संरक्षण में INTACH जबलपुर चैप्टर की विशेष बैठक कमिश्नर कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई, बैठक की संयोजन डॉ. संजय मेहरोत्रा संयोजक जबलपुर चैप्टर ने की, इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रीमती प्रीति यादव कमिश्नर नगर निगम आईएएस उपस्थित रहीं, संयुक्त आयुक्त श्री अरविंद यादव कमिश्नर कार्यालय जबलपुर, सीईओ स्मार्ट सिटी सीईओ, जेडीए सीईओ एडीएम कलेक्टर, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा श्री जैन संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आर एन श्रीवास्तव, ऋतिक तिवारी सह संयोजक, डॉ अनुपम सिन्हा, डॉ हर्ष तिवारी, डॉ बसंत मिश्रा, राजेंद्र चंद्रकांत राय, रूपेंद्र पटेल, निमिष गेरा, रोहित पटेरिया, अनुराग दत्ता इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे, डॉ. संजय मेहरोत्रा ने इंटैक जबलपुर चैप्टर के प्रकाशनों और कार्यों का परिचय दिया, कमिश्नर हाउस के लिए दस्तावेजीकरण कार्य का प्रस्ताव चर्चा कर कमिश्नर अभय वर्मा जी को सौंपा गया, नगर निगम भवन का दस्तावेजीकरण विक्टोरिया अस्पताल का दस्तावेजीकरण दर्रीखाना रिफोमेंटरी स्कूल के संरक्षण
का प्रस्ताव जबलपुर चैप्टर द्वारा लिया जाएगा, डॉ. अनुपम सिन्हा 1857 मध्य भारत में औपनिवेशिक शासन की शुरुआत की भूमिका 1857 के दौरान का इतिहास खांडेकर सर के सुझाव दर्रीखाना को सरकारी अभिलेखों में हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में दर्ज किया जाना चाहिए, इंटैक किस तरह से भागीदारी कर सकता है इस पर काम करें प्रस्ताव हेरिटेज महत्वपूर्ण सांस्कृतिक महत्वपूर्ण इसे हेरिटेज परिसर घोषित करें, इसका उपयोग केवल हेरिटेज बिल्डिंग और पर्यटन स्थल के रूप में किया जाना चाहिए संरक्षण केंद्र – मध्य भारत में एमओयू के बाद दर्रीखाना का संरक्षण जबलपुर चैप्टर से प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.