मुंशी प्रेमचंद जयंती पर वाक प्रतियोगिता, राजभाषा प्रश्नमंच एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन

मैं चाहूँगा कि सभी राजभाषा नियमों का पालन करें तथा न केवल अपना कार्यालयीन कार्य राजभाषा में करें बल्कि इस हेतु अपने साथियों को भी प्रेरित करें।।

0 20

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर वाक प्रतियोगिता, राजभाषा प्रश्नमंच एवं हिंदी कार्यशाला का आयोजन

जबलपुर । आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय में में श्री डी.के.शुक्ला राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी (यांत्रिक) की अध्यक्षता में तथा स्थानीय साहित्यकार श्री उमेश ओज़, के मुख्य आतिथ्य में मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मनाई गई। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। उनका स्वागत नवीन कुमार ने पुष्प देकर किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुवादक किशोर कुमार साहू ने किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष व राजभाषा अधिकारी श्री डी.के.शुक्ला ने अपने उदबोधन में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि हमारे लिए अधिकतर मदों पर शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मैं चाहूँगा कि सभी राजभाषा नियमों का पालन करें तथा न केवल अपना कार्यालयीन कार्य राजभाषा में करें बल्कि इस हेतु अपने साथियों को भी प्रेरित करें।।
मुख्य अतिथि व साहित्यकार श्री उमेश ओज ने मुंशी जी की कुछ रचनाओं का सार बताते हुए अपनी एक प्रसिद्ध रचना का वाचन किया जिस पर पूरा हॉल गुंजायमान हो गया। अध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में संरक्षा विभाग की वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर-संजीव ताम्रकार, द्वितीय- दीपाली खानोरकर तथा तृतीय स्थान पर -श्रीकांत हेडाऊ रहे। इसके बाद संरक्षा का राजभाषा प्रश्नमंच आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर -अम्बेदकर कुमार, द्वितीय-मनीष सरकले, तथा तृतीय स्थान पर-सर्वेन्द्र कुमार रहे। इसके पश्चात वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों हेतु राजभाषा प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। विजेता कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिए गए।
उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से आशीष अवस्थी, एस. शंकर, पवन नेमा, आशीष कुमार गुप्ता, वी.के. चौरसिया, सादिक खान, एल.सी.केशरवानी, मनीष सरकले, शिवप्रसाद पाटिल, हाकिम सिंह आदि उपस्थित रहे।
अंत में किशोर कुमार साहू ने अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापन व कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.