रानी दुर्गावती समाधी स्थल को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से की भेंट

0 50

रानी दुर्गावती समाधी स्थल को मिले अंतरराष्ट्रीय पहचान

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से की भेंट

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती के समाधी स्थल को विकसित करने व उसके पुनः जीर्णोद्धार का कार्य हो, ताकि मां रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा के साक्षी समाधी स्थल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले इस हेतु प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने दिल्ली में केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट कर समाधी स्थल के विकास हेतु पर्याप्त राशि आवंटित करने का आग्रह किया।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बताया पूर्व में तत्कालीन केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने जबलपुर प्रवास के दौरान समाधी स्थल को विकसित करने हेतु 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी किंतु समाधी स्थल को बड़े पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के लिए अधिक राशि की आवश्यकता होगी और इस हेतु वर्तमान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी से चर्चा की है साथ ही उन्हें जबलपुर आमंत्रित किया है।

श्री सिंह ने बताया चर्चा के दौरान मंत्री श्री शेखावत जी ने जबलपुर आने पर अपनी सहमति देते हुए समाधी स्थल को बड़ा और सुन्दर पर्यटन स्थल बनाने हेतु भी सहमति दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.