श्री गुप्तेश्वर महादेव का हुआ भस्मी श्रृंगार
श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के सदस्यो के महिला मंडल के द्वारा सुंदर काण्ड पाठ,भजन का आयोजन किया
श्री गुप्तेश्वर महादेव का हुआ भस्मी श्रृंगार
स्वयं भू सिद्धपीठ गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में आज गुप्तेश्वर मंदिर में गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज के सानिध्य में सावन महोत्सव के अवसर पर श्रृंगार की कड़ी में श्री भस्मी श्रृंगार किया गया। समिति के सचिव उत्कर्ष रावत ने बताया कि मंदिर में भक्तो व्दारा निरंतर अभिषेक पूजन अर्चन किया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ को भस्मीभूत बहुत प्रिय है भगवान भस्मी लगाकर कैलाश में निवास करते हैं।
श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के सदस्यो के महिला मंडल के द्वारा सुंदर काण्ड पाठ,भजन का आयोजन किया गया जिसको सुनकर आए हुए भक्त मंत्रमुक्त हो गए।।
श्री गुप्तेश्वर सेवा समिति के सचिव ने जानकारी दी की महादेव मंदिर में नित्य प्रतिदिन नए नए रूपों में भगवान गुप्तेश्वर महादेव में सजाया जाएगा..
इस अवसर पर गुप्तेश्वर सेवा समिति के बसंत मिश्रा जी अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी , कमलेश जायसवाल जी,राजेंद्र त्रिपाठी,ऋषभ मिश्रा,कमलेश अग्रवाल जी एकलव्य ठाकुर,रश्मि सिंह,गणेश पटेल, सत्यम मिश्रा रघुवीर भंडारी जी, सुषमा जी, संगीता परिहार सार्थक परिहार उपस्थित थे ।