भगवान भोलेनाथ को अयोध्या के सरयू मैया का जल अर्पित करने निशुल्क वितरण आज से
19 अगस्त तक प्रतिदिन बड़े फुहारा पर वितरण होगा
भगवान भोलेनाथ को अयोध्या के सरयू मैया का जल अर्पित करने निशुल्क वितरण आज से
19 अगस्त तक प्रतिदिन बड़े फुहारा पर वितरण होगा
बड़े फुहारा स्थित खुन्नेलाल एंड कंपनी आयुर्वेदिक दवाई की दुकान में जमुना प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट ट्रस्ट के अंतर्गत सावन माह में 4 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सरयू मैया का जल 15 एम एल की डिब्बी में निशुल्क वितरण किया जाएगा
ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया भगवान भोले शंकर को नर्मदा जल के साथ सरयू मैया का जल भी अर्पित करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो इसी उद्देश्य से निशुल्क वितरण किया जा रहा है
नर्मदा महाआरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल एडवोकेट सचिन अग्रवाल ने भगवान भोले शंकर जी का अभिषेक करने से पुण्य फल की प्राप्ति होगी