नर्मदा जल लेकर हजारों कावड़िया पहुंचे खेरमाई
गौरीघाट से शहर के प्रमुख मार्गों पर दिखा भक्ति का सैलाब
गौरीघाट से शहर के प्रमुख मार्गों पर दिखा भक्ति का सैलाब
जबलपुर,खेरमाई मंदिर के क्षेत्रीय लोगों द्वारा आज सुबह गौरीघाट से जल लेकर हजारों की संख्या में कावड़ियों महादेव के लिए नर्मदा माँ का जल लेकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए खेरमाई मंदिर पहुंचे। सुबह 7 बजे से शुरु हुई इस कांवड़ यात्रा में महिला, पुरुष, युवा और बच्चे भी शामिल थे। जो बम-बम, भोलेनाथ के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। कॉवड़ यात्रा गौरीघाट होते हुए आर्दश नगर, रामपुर, गोरखपुर, होते हुए छोटी लाइन फाटक पहुंची इसके बाद वह सीधे शास्त्री ब्रिज होते हुए माडल रोड पार करते हुए मालवीय चौक, सुपर मार्केट, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, कोतवाली होते हुए हनुमानल रोड की ओर मुड़ गई। ओर हनुमाल ताल रोड होते हुए खेरमाई मंदिर तक पहुंची जहां इन कावड़ यात्रियों द्वारा भगवान महादेव को जल से अभिषेक किया। कार्यक्रम में बड़ी
संख्या में क्षेत्रीय पार्षद गोर्वधन कश्यप व अन्य सैकड़ों की संख्या में
लोग उपस्थित थे।