मक्का मदीना उमरा के लिए जत्था रवाना

मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी ने किया भव्य स्वागत

0 61

 

मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी ने किया भव्य स्वागत

जबलपुर/ मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना उमरा के लिए एक सैकड़ा लोगों का जत्था डुमना विमानतल से रवाना हुआ विमानतल पर जबलपुर मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी द्वारा यात्रियों का फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।
जत्थे में शामिल लीगल एड के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता फजील अहमद फ़िरदौसी, हज़रत सैफउद्दीन अफजाली फिरदौसी,वकील अहमद फ़िरदौसी ने बताया कि हम सभी लोग पवित्र तीर्थ स्थल मक्का मदीना उमरा ज्यारत के लिए जा रहे हैं जहां हम अपनी अकीदत पेश कर अपने मुल्क हिंदुस्तान एवं जबलपुर में अम्नो और शांति की दुआ करेंगे। इस अवसर पर मुस्लिम लीगल एड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान,मासूम खान,शफी खान,मोहसिन खान मोनू , रिजवान खान,रहीस खान,फिरोज अंसारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.