पूर्व मंत्री ने घूमाई लाठी, वीडियो हुआ वायरल
पीपलेश्वर धाम पूजा करने पहुंचे थे अजय विश्नोई,करतब देख लोग हुए दंग
पीपलेश्वर धाम पूजा करने पहुंचे थे अजय विश्नोई,करतब देख लोग हुए दंग
जबलपुर।राजनीति में अपने बयान और ट्वीट को लेकर बड़े-बड़े राजनेताओं को पछाड़ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई का लाठी घुमाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोमवार को उस समय का है, जब अजय विश्नोई अपनी विधानसभा में सावन सोमवार के मौके पर मंदिर गए हुए थे, जहां पर कि उन्होंने पूजा की और फिर लाठी घूमाई।
-पहली बार देखा विश्नोई का ये रूप
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के इस करतब को जो भी देखा बस देखता रह गया। करीब 2 मिनट तक विधायक ने लाठी भांजी, इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो कुछ लोग पूर्व मंत्री को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रखे थे। पूर्व मंत्री के 11 सेकंड के वीडियो में एक तरफ ढोल-नगाड़े बज रहे थे, दूसरी तरफ लोगों के बीच पूर्व मंत्री लाठी चला रहे थे। बताया जा रहा है कि पाटन में कई सालों से सावन के मौके पर पिपलेश्वर में भगवान शिव के मंदिर में पूजा होती है, जहां सैकड़ों लोग शामिल होते हैं।
पाटन के पिपलेश्वर धाम से पाटन कृषि उपज मंडी तक करीब डेढ़ किलोमीटर की शोभा यात्रा भी निकाली गई। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर भी आई थी, जिन्होंने भगवान शिव के मंदिर में भजन गाए।