अवनि बिहार शास्त्री नगर में महिला सदस्यों ने उत्साह पूर्वक मनाया पर्व

हरियाली अमावस्या पर लगाए पौधे, लिया संकल्प

0 48

हरियाली अमावस्या पर लगाए पौधे, लिया संकल्प
जबलपुर। ग्रुप आॅफ फ्रेंड्स अवनि बिहार शास्त्री नगर में पूरे हर्षोल्लास के साथ हरियाली अमावस्या उत्सव मनाया गया। सावन की हरियाली में सभी महिला सदस्य हरे रंग के परिधान में पूरे साज-श्रंगार के साथ उपस्थित हुर्इं। सभी सखियों ने साथ में झूले का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर कई आकर्षक गेम भी खिलाए गए सभी ने हाउजी भी खेला और साथ ही सावन के गीत गाकर सावन उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया। उपस्थित महिला सदस्यों ने गले मिलकर एक दूसरे को हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं दीं तथा नगर वासियों से पौधा लगाकर वसुंधरा की धानी चूनर को हरा-भरा रखने का आवाहन किया। इस अवसर पर महिला सदस्यों ने पौधारोपण कर सभी बहनों ने संकल्प लिया कि, हम सभी इस धरा की सुंदरता को हमेशा ऐसे ही बनाए रखने में हमेशा अपना कर्तव्य निभाएंगे और समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सावन सुंदरी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। सभी ने साथ मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया। कार्यक्रम में वंदना शर्मा, सुषमा पांडे, निशा उपाध्याय, नीतू द्विवेदी, चंचल जायसवाल, नेहा साहू, अनीता शुक्ला, सुचिता शुक्ला आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.