नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने रक्त दान करके सरकार की स्टाइपेंड नीति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया
इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल का लगातार आठवां दिन था
दिनांक 05/08/2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने रक्त दान करके सरकार की स्टाइपेंड नीति के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया , इंटर्न डॉक्टर्स की हड़ताल का लगातार आठवां दिन था , इंटर्न डॉक्टर ने अपने कार्य स्थल का बहिष्कार पिछले 8 दिन से किया हुआ है परन्तु सेवा धर्म का नहीं और आज एन एस सी बी मेडिकल कॉलेज ब्लुड बैंक में 25 यूनिट रक्त दान किया । इंटर्न डॉक्टर बैच 2019 को प्रदेश स्तर पर जूड़ा का समर्थन प्राप्त हो चुका है, यदि सरकार इस विषय पर वार्तालभ करने तैयार नहीं होती है तो आंदोलन को मजबूरी वश अगले चरण में लेजने के लिये बाध्य होंगे, अस्पताल की पूर्ण सेवाओं का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जूड़ा अध्यक्ष डॉ चन्द्र बाबू रजक , डॉ शुभंशु शर्मा , डॉ देवांश अवस्थी, डॉ हर्षित मंडराय, डॉ स्नेही सारदा, डॉ यश दूबे, आदि उपस्थित रहे