कशमकश पूर्ण चुनाव में कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित    

जबलपुर क्लब के रिक्त हुए सचिव पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भारी कशमकश नजर आई।

0 10

कशमकश पूर्ण चुनाव में कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित
जबलपुर। जबलपुर क्लब के रिक्त हुए सचिव पद के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भारी कशमकश नजर आई। कड़े मुकाबले में कमलेश रावत एक वोट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज चौरसिया को महज एक वोट से पराजित किया। दरअसल ३० जून को हुए चुनाव के बाद सचिव पद पर चुने गए संजय गोलछा के निधन के बाद जबलपुर क्लब के सचिव का पद रिक्त हो गया था। इस रिक्त पद के लिए पुन: चुनाव कराया गया था। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट धीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया हुई। चुनाव के दौरान परदे के पीछे से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद रही। उन्होंने पूरी ताकत झोंक रखी थी। मतदान में कुल २९४ वोट पड़े, जिसमें १४७ वोट कमलेश रावत को और १४६ वोट मनोज चौरसिया को मिलें। इस तरह एक वोट से कमलेश रावत जबलपुर क्लब के सचिव निर्वाचित घोषित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.