आज भी चलाया गया विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत*
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत*
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार आज भी विशेष स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों द्वारा पान गुटखा खाकर एवं शहर में बने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल न करते हुए यहॉं-वहॉं गंदगी कर शहर की सुन्दरता में लगाये गए दागों की सफाई अर्थात रेड एवं येलो स्पॉट की सफाई का अभियान चलाया गया। निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव ने बताया की इस अभियान के तहत सभी संभागों एवं वार्डो को सम्मिलित करते हुए विभिन्न तरह के जन-जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जन-जागरूकता अभियानों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर शहर को सुंदर बनाने के लिए शहर की आम जनता को प्रेरित कर इस अभियान में जोड़ने एवं अभियान के सहभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित करना है।
उन्होंने बताया कि आज संभाग क्रमांक 1 के गढ़ा वार्ड के अंतर्गत जोन कार्यालय गढ़ा जनता मार्केट के पास, संभाग क्रमांक 02 के वीर सावरकर वार्ड, संभाग क्रमांक 3 के शंकर शाह वार्ड केशरवानी होटल के पास, संभाग क्रमांक 4 के जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड के अंतर्गत छोटी लाइन फाटक के पास, संभाग क्रमांक 5 के महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी वार्ड के शासकीय माध्यमिक शाला के आस-पास एवं एच.डी.एफ.सी. बैंक के आस-पास के क्षेत्रों, संभाग क्रमांक 14 के महाराजा अग्रसेन वार्ड एस.बी.आई चौक, विजय नगर के पास नागरिकों द्वारा बनाये गए रेड एवं येलो स्पॉट को चिन्हित कर साफ़ कर आम जनों शहर को इन्हें नहीं बनाने के लिए संदेश दिया गया साथ ही साथ सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के बारे में जानकारी भी दी गई जिसमें अंतर्गत उपस्थित सभी आम जनों को स्वच्छता को अपनाकर कैसे बीमारियों से दूर रह सकते हैं, अपने घर के आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकते है के बारे में संदेश दिया गया साथ ही साथ अपने आस पास कचरा ना फैलाने, जबलपुर को स्वच्छ बनाने के लिए कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड मे न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी मे ही डाले सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस पास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समय संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विष्णु कांत दुबे, मोनिका तुमराम, वैभव तिवारी, अतुल रैकवार, प्रीतिश मन्सोड़कर, राधा पवार, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, श्रीमति अनीता पाण्डे, अमन चोरसिया, अभिषेक मिश्रा, लीना, राम कोरी, बालकृष्ण, आर आई ऋषि कुशाग्रे एवं वार्ड सुपर वाइजर एल कोंडिया, बाल अंकैया, कमल, मनोज, वेंकट लांबा, महेश तथा निगम के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।