पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के लिए सर्वश्व न्योछावर – महापौर श्री अन्नू

पर्यवारण संरक्षण-संवर्धन हमारी जरूरत ही नहीं, हमारा दायित्व भी है - जगत बहादुर सिंह "अन्नू''

0 45

पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के लिए सर्वश्व न्योछावर – महापौर श्री अन्नू

पर्यवारण संरक्षण-संवर्धन हमारी जरूरत ही नहीं, हमारा दायित्व भी है – जगत बहादुर सिंह “अन्नू”

रोटरी द्वारा आयोजित पर्यावरण वॉकथॉन कार्यक्रम में पधारे महापौर के उदगार

पर्यावरण संरक्षण के लिये आयोजित कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब को महापौर ने दिया साधूवाद

पी एंड टी के मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से महापौर ने की चर्चा : पी एंड टी की जमीन जनहित में बहुउपयोग के लिए नगर निगम को हस्तांतरित करने की मांग

जमीन पर गार्डन, वॉटर बॉडी, वन-उपवन और क्रिकेट स्टेडियम बनाकर संस्कारधानी के नागरिकों को दी जा सकती है बड़ी सौगात – महापौर

पर्यावरण और पर्यटन के रूप में भी किया जा सकता है विकसित – जगत बहादुर सिंह “अन्नू”

जबलपुर। संस्कारधानी के प्रथम सेवक के रूप में सेवा करने के लिये चर्चित और प्रकृति प्रेमी जगत बहादुर सिंह अन्नू आज रोटरी क्लब ऑफ जबलीपुराम के द्वारा आयोजित पर्यावरण वॉकेथॉन कार्यक्रम में पधारे। उन्होंने इस पुनीत आयोजन और काम के लिए आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण एवं प्रकृति संरक्षण के लिए वे सर्वश्व न्योछावर करने संकल्पित हैं। महापौर श्री अन्नू ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि जल और वन उपवन को संरक्षित करने की हमारी जरूरत ही नहीं हमारा दायित्व भी है। उन्होंने इसका संकल्प लेते हुए यह भी बताया कि पी एन टी के मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव औऱ नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से चर्चा हुई है। महापौर के द्वारा जनहित के कार्यों के लिए उक्त भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने की मांग की है। यदि नगर निगम को जमीन हस्तांतरण होता है तो वहां उस जमीन पर बहुउपयोगी कार्य किया जा सकता है जिससे संस्कारधानी के नागरिकों को बड़ी सौगात मिल सकती है।
महापौर ने बताया कि वहां गार्डन, वाटर बॉडी, वन उपवन के अलावा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा सकता है।
पर्यावरण और पर्यटन के रूप में भी एक साथ विकसित कर शहर के नागरिकों को स्वच्छ ऑक्सीजन के साथ कई बड़ी सौगातें दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.