बेसमेंट में पार्किंग की जगह अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध 

निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है 

0 11
बेसमेंट में पार्किंग की जगह अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध
निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है
नगर निगम द्वारा आज दो प्रतिष्ठानों में की गयी तालाबंदी – निगमायुक्त प्रीति यादव
इंडियन कॉफी हाउस एवं दुबे हॉस्पिटल के बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकाने पाई गयी : निगम प्रशासन ने किया सील
जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निगमायुक्त के द्वारा बेसमेंट में अतिक्रमण कर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियॉं संचालित करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई और दो कोचिंग संस्थानों और एक जिम के बेसमेंट को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक यंत्री मनीष तड़से एवं फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि ग्वारीघाट मेन रोड़ स्थित इंडियन कॉफी हाउस द्वारा संचालित गोदाम जो कि बेसमेंट में था, जिसे बंद करने की कार्रवाई की गयी। इसी प्रकार संभाग क्रमांक 12 के अंतर्गत दुबे हॉस्पिटल के बेसमेंट में संचालित अन्य एक्टिविटी को बंद करने नोटिस देकर बंद करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसपर संचालक द्वारा दो दिन का समय मॉंगा गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के समय भवन शाखा, अतिक्रमण शाखा के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.