नागरिकों को मच्छरों के प्रकोप से राहत प्रदान करने
फागिंग एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव अभियान तेज - निगमायुक्त प्रीति यादव
नागरिकों को मच्छरों के प्रकोप से राहत प्रदान करने
फागिंग एवं कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव अभियान तेज – निगमायुक्त प्रीति यादव
आज भी सभी 79 वार्डो के कॉलोनियों एवं बस्तियों में सघन रूप से फागिंग के साथ कीटनाशक दवाईयों का कराया गया छिड़काव
जबलपुर। शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप, डेंगू मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा विनिष्टिकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। शाम को फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग के कार्य के अलावा सुबह के समय में बड़े पैमाने पर कीटनाशक दवाईयों का भी गली-गली छिड़काव कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को राहत मिल रही है। नगर निगम द्वारा लगातार शहर के सभी मलिन बस्तियों के साथ-साथ कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थलों, आदि जगहों पर कीटनाशक दवाईयों का सघन रूप से छिड़काव एवं फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। आज एक साथ शहर के सभी 16 संभागों के 79 वार्डो में फागिंग मशीनों के माध्यम से शाम के समय फागिंग का कार्य कराया जा रहा है वहीं सुबह के समय हैंण्ड स्प्रे एवं पॉवर स्प्रे मशीनों के माध्यम से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। छिड़काव अभियान के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शहर में संक्रामक बीमारियों तथा मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया की बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए नगर निगम प्रशासन के द्वारा कई टीमों का गठन कर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि कीटनाशक युक्त दवा एवं मच्छर नाशक दवा का शहर के सभी क्षेत्रों में व्यापक रूप से छिड़काव तेज़ी से किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर डेंगू नियंत्रण अभियान प्रारंभ किया गया है। स्वास्थ अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि सभी 16 संभागों में श्रमिकों की टीम तथा स्पेशल ड़ेंगू नियंत्रण दल द्वारा संघन रूप से दवा का छिड़काव किया जा रहा है तथा लार्वा नाशक दवा, रुके पानी में जला तैल डाला गया ,पोर्टेबल फोगिग मशीन से धुआं द्वारा दवा छिड़काव किया गया। विक्टोरिया अस्पताल की टीम द्वारा ड़ेंगू पीड़ित क्षेत्र में भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल टीम प्रथक से भेजी जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि इस अभियान के साथ डेंगू प्रभावित एवं विशेष गंदी बस्तियों तथा आकस्मिक परिस्थितियों में तत्काल दवा छिड़काव किए जाने हेतु मुख्यालय स्तर पर टीम तैयार की गई है जो नियमित रूप से कार्य कर रही हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के अनुसार संभाग स्तर पर भेजी गई 16 डेंगू नियंत्रण टीम को संबंधित मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआई) के द्वारा पृथक-पृथक वार्डों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भेजा जा रहा है। जिसमें फॉगिंग का कार्य गड्ढों में जला तेल डालना लार्वा नाशक दवा का छिड़काव और अन्य दुर्गंध नाशक कीटनाशक का छिड़काव गंदे स्थानों में किया जा रहा है।