निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी : आज 1 जर्जर भवन को गिराया गया

आज संभाग क्रमांक 15 के अन्तर्गत व्हीकल मोड पेट्रोल पंप के समीप स्थित भवन स्वामी गोविंद प्रसाद अग्रवाल के जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई की गयी।

0 35

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई लगातार जारी : आज 1 जर्जर भवन को गिराया गया

जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए जान-माल की हानि न हो इसके लिए जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण एवं भवन शाखा के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में जनहानि रोकने एवं जान माल की रक्षा करने जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही संभाग स्तर पर की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज संभाग क्रमांक 15 के अन्तर्गत व्हीकल मोड पेट्रोल पंप के समीप स्थित भवन स्वामी गोविंद प्रसाद अग्रवाल के जर्जर भवन हटाने की कार्रवाई की गयी।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शहर के सभी वार्डों में चिन्हित जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है एवं इसके लिए अतिक्रमण शाखा, भवन शाखा एवं सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। निगमायुक्त ने जर्जर एवं खतरनाक भवनों को तोड़ने के कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। आज की कार्यवाही में भवन शाखा से बी.सी.एम.ओ. जागेंद्र सिंह, उपयंत्री यशवंत सोनी, समयपाल रितेश धुर्वे, अतिक्रमण शाखा से दल प्रभारी कुलदीप त्रिपाठी एवं प्रवीण जोसेफ, लक्ष्मण कोरी आदि उपस्थित रहे।V

Leave A Reply

Your email address will not be published.