स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती चौक में प्रातः10:30 होंगा ध्वाजारोहण

समाजसेवी एवं बुजुर्गो का किया जाएगा सम्मान

0 33

 

समाजसेवी एवं बुजुर्गो का किया जाएगा सम्मान

जबलपुर/आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम लीगल एड.एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा बड़ी ओमती चौक में प्रातः 10:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा इसके पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों और बुजुर्गों का सम्मान कर मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
सोसायटी के मासूम खान ने बताया कि आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर सोसायटी द्वारा बड़ी ओमती चौक में प्रातः10:30 बजे अध्यक्ष शबाब खान ध्वाजारोहण करेंगे इसके पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले समाजसेवियों और बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा और मिष्ठान वितरित कर आजादी का महापर्व मनाया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील एड.शबाब खान, रिजवान खान, फिरोज अंसारी, मुशर्रफ शहरयार,शेख अजीम, मासूम खान,मोहसिन खान मोनू, निसार खान,मो.निजामुद्दीन,रहीस खान,अशफाक अहमद,मोईन खान,मो.रहीस,शफी खान आदि ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.