मेडिकल अस्पताल बना राजनैतिक अखाड़ा
एक नर्स को हटाने दो पक्ष में चल रही खींचतान
मेडिकल अस्पताल बना राजनैतिक अखाड़ा
एक नर्स को हटाने दो पक्ष में चल रही खींचतान
जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में गत दिवस नर्सिंग स्टॉफ को वार्डन इंर्चाज पद से हटाने के मामले में वार्ड में शिफ्ट करने को लेकर दो गुटो जमकर खींचतान चल रही है। गत दिवस उस समय डीन कार्यालय में हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई जब एनसएसयूआई एक शिकायत लेकर डीन कार्यालय पहुंचे ■ उनका कहना है कि नर्सिंग स्टॉफ ज्वाला चौकीकार को भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद 45 दिन पहले इंचार्ज पद से हटाया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक नवनियुक्ति वार्डन को चार्ज नहीं दिया है। वहीं कुछ देर बाद एनएसयूआई के हंगामे के विरोध में नर्सिग छात्राओं ने भी प्रर्दश कर डाला। नर्सिग छात्राओं के विरोध को लेकर डीन ने एक जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। प्रदर्शन में अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, इंद्रजीत कुशवाहा, प्रियांश पटेल, सौरभ कुशवाहा शामिल थे।