नगर निगम ने लगाया 75 मीटर का राष्ट्र ध्वज का हो रहा अपमान  कांग्रेस पार्षद दल ने हाथों में तिरंगा लेकर किया विरोध

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं पार्षद अनुपम जैन ने महापौर पर लगाये आरोप

0 11
नगर निगम ने लगाया 75 मीटर का राष्ट्र ध्वज का हो रहा अपमान  कांग्रेस पार्षद दल ने हाथों में तिरंगा लेकर किया विरोध
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं पार्षद अनुपम जैन ने महापौर पर आरोप लगाते हुये कहा है कि महापौर के द्वारा अपनी वाहवाही के लिये संस्कारधानी की जनता की देश भक्ति की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है । भारत की आन बान शान हमारा राष्ट्र ध्वज जिसका हम सम्मान करते हैं जिसके आगे हम सब भारतवासी नत् मस्तक होते हैं उस राष्ट्र ध्वज को 365 दिन जिसकी लम्बाई लगभग 75 मीटर से भी अधिक है जिसकी लागत 84 लाख रूपये थी जिसे महापौर द्वारा तिलवारा घाट गांधी स्मारक में यह कह कर लगवाया गया था कि जो भी जबलपुर में प्रवेश करेगा वह इस राष्ट्र ध्वज को देखकर जबलपुर के प्रति भावनात्मक जुड़ाव होगा । वहीं हमारे शहरवासी खासकर युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना प्रेरित होगी लेकिन जब से यह झंडा लगा है तभी से 3-4 दिन के अलावा हमारा राष्ट्र ध्वज नहीं लहरा पा रहा  है । तेज हवाओं के कारण तिरंगे में आ रही खराबी के कारण इसे चाहे जब उतार लिया जाता है इसके बाद तिरंगे की जगह सिर्फ खंभा नजर आता है । नगर निगम ने सबसे उंचा तिरंगा तो लगा दिया लेकिन उसकी सही ढंग से देखभाल नहीं होने के कारण शहर का सम्मान धूमिल हो रहा है । कांग्रेस  पार्षद दल द्वारा आज इसीके विरोध में तिलवारा स्थित गांधी स्मारक पहुंच कर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर विरोध दर्ज कराया । वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री हर घर तिरंगा यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहर भाजपा की नगर सत्ता काबिज है इस शहर में राष्ट्र ध्वज लगाने के लिये सबसे ज्यादा राशि खर्च की गई उसके बाद भी राष्ट्र ध्वज की जगह खंभा ही देखने मिल रहा है । इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमती शगुफ्ता गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे पंडा, अनुपम जैन, सत्येन्द्र चैबे, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, पूर्व पार्षद अभिषेक यादव, दुर्गेश पाठक, अनिल चैकसे, सचिन बाजपेई, संजय चंद्रवंशी, अभिषेक पाठक, रूपेश पाठक, महेन्द्र तिवारी, लवकुश वैदेही, मुल्लू दुबे, रामू पटेल, मोन्टी श्रीवास, आशीष चक्रवर्ती, दिलीप भदौरिया उपस्थित थे
Leave A Reply

Your email address will not be published.