तीनों मण्डलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
रेल प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
तीनों मण्डलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
रेल प्रशासन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
जबलपुर 14 अगस्त। सम्पूर्ण देश में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है। इसी श्रंखला में बुधवार 14 अगस्त को देश विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मंडलों में रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई विषयवस्तु पर आधारित फोटो प्रदर्शनी एवं डिजिटल प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया। इन फोटो प्रदर्शनियों का शुभारंभ संबंधित क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा गणमान्य नागरिकों, रेल यात्रियों, रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, स्काउट गाइड, रेल सुरक्षा बल के जवानों की उपस्थिति में किया गया। इन प्रदर्शनियों को देखने, देश के विभाजन के बारे में जानकारी साझा करने के प्रति लोगों में भारी उत्साह नज़र आया। स्टेशन पर आने जाने वाले रेल यात्रियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इन प्रदर्शनियों में चित्रों के माध्यम से देश विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गई कठिनाइयों और तत्कालीन इतिहास की सच्चाई से रूबरू कराने का प्रयास किया गया है।
जबलपुर मंडल :- जबलपुर मंडल में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे जबलपुर, कटनी, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर में विभाजन विभीषिका से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील की उपस्थिति में एक गरिमामय समारोह में जबलपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचंद जैन, श्री रतन लाल वच्छाणी, डॉ. नन्दलाल, श्री देवी दास देवानी, श्री मोती लाल पारवानी, श्री चंद्र कुमार गोग्या, उद्धव दस पारवानी एवं श्री गुलाब राय जी ने फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जबलपुर शहरवासियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए आंदोलन में भागीदारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। फोटो प्रदर्शनी शुभारंभ अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर सहित सभी शाखा अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक, रेल यात्री उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की रेलकर्मियों तथा रेल यात्रियों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा सहित मण्डल के कार्मिक तथा वाणिज्य विभाग की सक्रिय भूमिका रही।
कोटा मंडल :- कोटा मण्डल में भी कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बून्दी, झालावाड़ सिटी एवं बारां विभाजन विभीषिका से संबंधित डिजिटल फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। कोटा जंक्शन पर देश विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष तिवारी की उपस्थिति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वरिष्ठ नागरिक श्री अमरजीत सिंह, श्री रघुराज सिंह कर्मयोगी एवं श्री भगवत सिंह के कर-कमलों द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय सहित सभी शाखा अधिकारी एवं रेलकर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक व रेलयात्री भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदर्शनी को देखने के लिए आम जनता में भारी उत्साह नजर आया। रेल यात्री भी प्रदर्शनी देखकर, इतिहास से रूबरू हुए और जानकारियां साझा कीं।
भोपाल मण्डल :- इस अवसर पर रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में आमन्त्रित स्वतंत्रता सेनानी श्री मोहम्मद ज़मीर खान के कर कमलों द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेश सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित सभी शाखा अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक, मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त भोपाल मण्डल के भोपाल स्टेशन पर फिजिकल एवं डिजिटल प्रदर्शनी तथा बीना, इटारसी स्टेशन पर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू यार्ड इटारसी, रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से सम्बंधित डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है।