बॉलीवुड के महान एवरग्रीन एक्टर देव आनन्द के सुपरहिट गीतों की शाम का आयोजन

कार्यक्रम में संगीत संयोजन दिनेश खडेतिया जी तथा एकरिंग गोपाल तिवारी जी द्वारा की गई... 

0 59

बॉलीवुड के महान एवरग्रीन एक्टर देव आनन्द के सुपरहिट गीतों की शाम का आयोजन रिदम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कला वीथिका में दिनांक 14.08.2024 को किया गया. जिस में गायक कलाकार प्रभुदास घरडे, धरमपाल विश्वकर्मा, राजकुमारी सिह माया घरडे, जगमोहन झारिया, रवि श्रीवास्तव द्वारा माना जनाब ने पुकारा नहीं, किसका रस्ता देखें, काँची रे काँची रे, खोया खोया चाँद, जिया ओ जिया कुछ बोल दो. जैसे राधा ने माला जपी शाम की, फूलों के रंग से चल री सजनी अब क्या सोचे जैसे देव आनन्द पर फिल्माए गए सुपरहिट गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर प्रेक्षको का मन मोह लिया…

कार्यक्रम में संगीत संयोजन दिनेश खडेतिया जी तथा एकरिंग गोपाल तिवारी जी द्वारा की गई…

Leave A Reply

Your email address will not be published.