जीआरपी ने पिंक बूथ बनाकर की महिला यात्रियों की सुरक्षा

सामान की सुरक्षा एवं ज्वेलरी पहनकर सफर करते समय किस प्रकार से

0 35

 

जबलपुर,त्योहार के सीजन में खासकर रक्षाबंधन जैसे पर्व के दौरान ट्रेनों में होने वाली बेतहासा भीड़ के दौरान जीआरपी के सामने यात्रियों की सुरक्षा एक कठिन चुनौती बन जाती है। लेकिन इस बार जीआरपी ने भीड़ के बावजूद महिला यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए नई तरकीब के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। मदन महल पिंक रेलवे स्टेशन में इस बार जीआरपी ने पिंक बूथ बनाकर यात्रियों को सफर के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखते हुए ट्रेन में सफर करने की जानकारी दी। त्योहार के सीजन में खासकर रक्षाबंधन जैसे पर्व पर महिलाएं अक्सर सोने चांदी के आभूषण पहनकर ट्रेनों में सफर करती हैं। ऐसे में बदमाशों के द्वारा अक्सर लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस बार जीआरपी की महिला विंग द्वारा मदन महल स्टेशन पर पिंक बूथ बनाकर महिला रेल यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। उन्हे बताया गया है कि सफर के दौरान अपने
सामान की सुरक्षा एवं ज्वेलरी पहनकर सफर करते समय किस प्रकार से
अपनी सुरक्षा करें बूथ के माध्यम से इसकी जानकारी महिला यात्रियों को दी
गई। जीआरपी चौकी प्रभारी एलपी कश्यम ने बताया कि पिंक बूथ के माध्यम
से महिला यात्रियों को एक सप्ताह तक विशेष जानकारी दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.