सुबह से बम भोले की धूम, मदन महल में सुबह से भीड़
सुबह से बम भोले की धूम, मदन महल में सुबह से भीड़
कहीं अभिषेक तो कहीं झंडा यात्रा की धूम
शिव-शक्ति की साधना में झूमा सावन का अंतिम सोमवार
जबलपुर,शिव उपासना का पवित्र माह सावन, उसमें भी अंतिम सोमवार और उसमें भी रक्षाबंधन के विशेष संयोग दिवस पर आज का दिन शिव मय रहा। सुबह से ही मंदिरों में बम भोले, हर-हर महादेव की गूंज रही। कहीं कांवड़ यात्रा के नजारे दिखे, तो कहीं झंडा जुलूस के। शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार, विशेष अनुष्ठान, घरों में अभिषेक सहित विशेष साधना के दीदार भी हुए। शाम को मदन महल पहाड़ी पर विराजी शिव की शक्ति की पूजा-अर्चना के नजारे भी दिखेंगे। उन्हें झंडा चढ़ाने वालों की आज होड़ देखी गई।
आखिरी सोमवार का रस
अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने के अंदेशे से पुलिस ने भी चाक चौबंद इंतजाम किए। शारदा मंदिर मार्ग पर जगह-जगह भंडारे के आयोजन भी देखे गए। शिवालयों में दर्शनों का क्रम देर रात तक चलेगा। रात्रि प्रहर के आयोजन भी सारी रात चलेंगे। व्यक्तिगत स्तर पर भी आज लोगों को शिवमय देखा गया। कोई पूजा-पाठ में व्यस्त था, तो किसी ने उपवास रखा था। कहीं मानस पाठ के नजारे थे, तो
कहीं सामूहिक अभिषेक के। आज हर मंदिरों में पूजा पाठ का विशेष दौर चला।
शिवमय हुआ शहर
सुबह से शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, अनुष्ठान, जलाभिषेक करने के लिए शहर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, विजयनगर स्थित भगवान शिव मंदिर, ग्वारीघाट स्थित सोमेश्वर धाम, साकेतधाम, गढ़ा, अधारताल, रानीताल, मदनमहल स्थित शिवमंदिरों में पूजा, अनुष्ठान करने के लिये लोगों पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों हुई भारी बारिश से नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से घाटों के ऊपर तक पानी आ जाने से गौरीघाट, ऊमा घाट में श्रद्धालु कम पहुंच रहे थे। घाटों में लगने वाली पूजा सामाग्री सहित मेवा, मिष्ठान की दुकानें वहां से हटा ली गयीं थी, लेकिन बारिश थमने के बाद एक बार फिर से नर्मदा तट गुलजार होने लगा है, सुबह और शाम
को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।