सिंधी समाज के आस्था का पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का विराम दिवस
निकली विशाल मटकी कलश शोभायात्रा
सिंधी समाज के आस्था का पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का विराम दिवस
निकली विशाल मटकी कलश शोभायात्रा
जबलपुर | सिंधी समाज के आस्था का पर्व चालीसा व्रत महोत्सव का समापन के अवसर पर स्वामी अशोकनन्द जी महाराज द्वारा सत्संग करते हुए कहा की चालीसा व्रत मन को निश्चल करने एवं भक्ति का मार्ग प्राप्त करने का सबसे सरल उपाय है स्वामी प्रदीप महाराज जी द्वारा बहराणा साहब एवं मटकी (कलश)का पूजन कराया गया इस मौके पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने कहा चालीसा के समापन के अवसर पर हर एक व्रत धारी को अपने अंदर की एक बुराई को छोड़ने का संकल्प करना चाहिये एवं एक अच्छाई ग्रहण करनी चाहिए। 12 जुलाई से शुरू हुए 40 दिन के व्रत को श्रद्धालुओं द्वारा आज व्रत खोला गया एवं
विशाल मटकी कलश शोभायात्रा निकाली गई जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ हो कर गलगला, मुक़दमगंज, तुलाराम चोक, करमचंद चोक, बड़ी ओमती ,घंटाघर स सिंधु भवन सिंधी धर्मशाला में समापन हुआ।जिसमें बैलगाड़ी पर भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा, साथ ही पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत, बैलगाड़ी पर नृत्य करते राधा कृष्ण ,चचार नृत्य करते समाज के युवा,महिलाएं, पुरूष यात्रा में चल रहे थे।पूरा मार्ग आयो लाल झूलेलाल के जयघोष से गुंजायमान रहा।यात्रा के समापन के पश्चात प्रकत्रिक कुंड में मटकियों का विसर्जन किया गया तत्पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया। हजारो की संख्या में सिंधी समाज की माताए, बहने, पुरूष शामिल हुए। एवं ज्योति का विसर्जन मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट में किया गया इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी,करतार सिंह भटीजा, सोनू बचवानी, ,उद्धव दास पारवानी,राजकुमार का़धारी, राम अहूजा,माधवदास कुंदवानी,शमन असवानी,श्रीचंद्र मध्यानी, त्रिलोक वासवानी ,रमेश आहूजा, कैलाश वासवानी,जितेन्द्र ठकुर, नारायण दास खत्री,प्रकाश असवानी,प्रकाश आहूजा,धर्मेन्द्र मंगलानी,पिंटू शिवानी, गोविंद हिरानी,अमित रावलानी,बिल्लू हिरानी,विजय लालवानी,अशोक चांदवानी,मोन्टी रतलानी,नीलेश रामचंदानी, तुलसी आहूजा, सोनू लालवानी,अशोक लालवानी,भीष्म पारवानी,सनी खेमानी,विजय कुंगानी, सुमित रतलानी सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे