हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट
भगवान राधा कृष्ण को पहली राखी बांधकर नर्मदा स्वर्ण कलश की 108 परिक्रमा की
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट
भगवान राधा कृष्ण को पहली राखी बांधकर नर्मदा स्वर्ण कलश की 108 परिक्रमा की
हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का चातुर्मास विश्राम के कारण आश्रम में श्रावण पूर्णिमा पर सर्वप्रथम आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास जी महाराज ने भगवान राधा कृष्ण को पहली राखी बांधकर रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया
नर्मदा स्वर्ण कलश परिक्रमा के साथ लड्डू गोपाल जी भगवान राधा कृष्ण तुलसी मैया की एक साथ 108 परिक्रमा कर सावन के गीत के साथ संकीर्तन कर भक्त भाव विभोर हुए सभी भक्तों ने लड्डू गोपाल को राखी बांधकर आशीर्वाद लिया
इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा के संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल अध्यक्ष योगाचार्य डॉ शिव शंकर पटेल संकीतनाचार्य पं मनमोहन दुबे श्याम मनोहर पटेल सत्य प्रकाश नामदेव जगदीश तिवारी सुरेश विश्वकर्मा मोहित तिवारी विशाल पड्या आदि उपस्थित थे